कवि कल्पना करता है यदि रात भी दिन जैसा होता,
सोते दिन में जो कुछ लोग, उनका हाल बुरा होता।
और जिन्हें ना आती नीद, उनके मजे खूब होते,
जैसे दिन भर जगते हैं वो वैसे रात नही सोते।
ऑफिस में जो देर रात तक करते काम बेचारे लोग,
उनको मिलता छुटकारा भी खुशी मनाते वो सब लोग।
बिना रोशनी होता काम बिजली भी बच जाती
उस बिजली से गाँव देहात में और रोशनी आती।
उल्लू और चमगादड़ दोनों जब जी करता सोते,
बिल्ली कुत्ते तंग न करते रात में ना वो रोते।
रात और दिन इक जैसा हो तो कब आराम करेगें
ReplyDeleteकवि फिर रात अकेले बैठ कर कब उड़ान भरेगें
सृ्ष्टि ने जो भी रचा है भाई उसे स्वीकार करो तुम
वर्ना अनिद्रा रोग के कारण बैथे ऊँघा करेगें।;)
बहुत अच्छी कल्पना अलग सा और फिर -- क्या कहने
ReplyDeleteअच्छी कल्पना .. कल्पना भी तो कवि का जीवन है !!
ReplyDeleteअच्छी कल्पना .. कल्पना भी तो कवि का जीवन है !!
ReplyDelete